बदायूं उत्तर प्रदेश
आज स्वच्छता व प्रकाशमय पावन पर्व शुभ दीपावली पर्व पर अपने घर के पास मुख्य मार्ग की सफाई कर कचरे को भरते बालक व बालिका ने स्वच्छ वातावरण कर दीपावली पर्व पर लक्ष्मी पूजन की तैयारी की।
सफाई कर्मचारी की राह ताकते रहे स्वच्छता पर्व पर नहीं की गई सफाई।
दुर्भाग्य है इस ग्राम पंचायत कोल्हाई का कि इसे मिलने वाले जनप्रतिनिधि इस तरफ ध्यान नहीं देकर स्वच्छता के नाम पर धनराशि तो निकालते रहते हैं लेकिन, किसी धार्मिक त्यौहार या राष्ट्रीय पर्व पर भी स्वच्छता की तरफ ध्यान नहीं दिया जाता।
बात करें सफाई कर्मचारीयों की तो इनको तो आला अधिकारियों ने अपने दफ्तरों से अटैच कर लिए हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में दैनिक मजदूरी वाले सफाई कर्मचारी से माह में एक दो बार खाना पूर्ति कर दी जाती है।
कारण बस एक ही है अशिक्षित जन प्रतिनिधि व पंचायत समिति के सदस्य।
ग्रामीणों में अपने मतलब स्वार्थ में अधिक, जन कल्याण के लिए जागरुकता कम, यह भ्रष्टाचार की निशानी है जो राष्ट्र निर्माण में कहीं न कहीं बाधा है।
आज के इस ब्लॉग पर आप तक सच्ची कहानी स्वच्छता विषय पर आपको अवगत कराया।
आप सभी को लक्ष्मी पूजन शुभ दीपावली पर्व की
हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
एक टिप्पणी भेजें
Thank you for your response. Please wait and we will reply to your query soon.