बदायूं के कस्बा सहसवान को अतिक्रमण मुक्त बनाने बीस साल से संघर्ष कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष आराम सिंह एडवोकेट ने बताया एवं सोसल मीडिया पर साझा कर बीस साल का सफर भ्रष्टाचारियों के विरूद्ध कर रहे संघर्ष में उन्होंने कहा कि
मैंने पिछले 20 सालों में कई बार सहसवान मैन मार्केट में अतिक्रमण का विरोध किया,इसके परिणाम में अब तक पांच बार नोटिस चस्पा किया गया और अतिक्रमण चिन्हित किया गया। लेकिन जहाँ मुख्यमंत्री जी अतिक्रमण हटवाने को तत्पर हैं।लेकिन सहसवान के मामले में पूरी लखनऊ में बैठे हुए आलाकमान निष्क्रिय क्यों हो जाती हैं।
इसका कारण सिर्फ एक ही है,हर बार पीडब्लूडी विभाग मोटी रकम अतिक्रमण करने वालों से हड़प लेता हैं और अतिक्रमणकर्ताओं को पनाह दे देता हैं इसमें क्षेत्रीय नेताओं का भी दखल हैं।
लेकिन एक बात से आप सभी भी जानते व देखी होगी कि पिछले तीस सालों में लगातार विभिन्न सरकारों में यह अतिक्रमण हुआ,जिससे आज मार्केट में यह स्थिति पैदा हुई।
एडवोकेट ने कहा कि दावे से कहता हूँ कि आप मार्केट में बिना समस्या के पैदल, बाइक से नहीं निकल सकते और गाड़ी का तो नाम लेना ही बेकार और अतिक्रमण वालो को पनाह दे रहे हैं वो खुद अपनी गाड़ी एक बार निकाल Back देखें हकीकत पता चल जाएगा शासन ,प्रशासन पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार में लिप्त प्रतीत होता है क्योंकि वो मुख्यमंत्री जी के आदेशों क धज्जियाँ उड़वा रहे हैं।और लगातार मोटी रकम लेकर ठंडा पड़ जाता है।
एक बात सुनिश्चित करना चाहता हूँ आज नहीं तो कल कल नहीं तो एक दिन में अपने प्रयास में कामयाब जरूर होऊंगा । प्रयास जारी रहेगा मेरी लड़ाई एक सिस्टम के खिलाफ हैं जो पूर्ण रूप से अतिक्रमण करने वालों से पैसा लेने वाले अधिकारियों के खिलाफ हैं और हद तो तब हो गई जब यही अधिकारी मुझसे भी कई बार इस मोटी रकम में शामिल होने के लिए कहते हैं लेकिन डंके की चोट पर इस बात को कहूंगा कि पुरे जीवन में मैंने कई बार सिस्टम से लड़ाई की है हर बार जीत अंत मे मेरी ही हुई क्योंकि मेरा रास्ता सही था ।
आज तक कोई मेरी ईमानदारी पर धब्बा नहीं लगा सका और मैंने कभी किसी अधिकारियों, नेताओं से समझौता नहीं किया है। और नही करूँगा क्योंकि मेरा रास्ता हर बार सच्चाई का रहा हैं और इस बार भी सच्चाई का हैं। जीत एक दिन जरूर होगी।
एडवोकेट ने आदरणीय मुख्यमंत्री जी , pwd विभाग के मंत्री से इस मामले में संज्ञान लेकर कार्यवाही कराने की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें
Thank you for your response. Please wait and we will reply to your query soon.