पंचायत समितियां सो रहीं कुम्भकरण की नींद, जिम्मेदार बेखबर।

बदायूं जनपद के विकास खण्ड सहसवान क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोल्हाई सहित कई ग्राम पंचायतों में पंचायत समितियां कागजों में नियमित रूप सक्रीय हैं लेकिन धरातल पर पूर्ण रुप से निष्क्रीय दिख रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छरों से फैल रहे भयंकर डेंगू मलेरिया जैसे रोग, सैकड़ों की संख्या में लोग बीमार हैं लेकिन इस तरह की जन समस्या से ग्राम प्रधान, पंचायत सचिवों, प्रतिनिधियों को कोई फर्क नहीं है और न ही किसी जिम्मेदार ने इसको लेकर चिन्ता व्यक्त की है और न ही कोई उपाय किया गया है।
इन जिम्मेदारों द्वारा पंचायत समिति के द्वारा समय समय पर धनराशि खर्च की जाती रही है कागजों में पूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन वास्तविकता में जन समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे कर कमीशन के रुप में होने वाले बन्दर बांट को लेकर विकास खण्ड सहसवान के अधिकारीयों में व प्रधानों में विवाद चलता रहा और इस विवाद का शिकार महिला अधिकारी व सचिव हुए लेकिन अपने अपने स्वार्थ में लीन हो कर जन समस्या समाधान नहीं सोच अनदेखा कर महिला प्रधानों को चूल्हा रोटी से फुर्सत ही नहीं है सूत्र यह भी बताते हैं कि अधिकतर महिला प्रधान अनपढ़ हैं उनके हस्ताक्षर भी प्रधान पति व पुत्र करते हैं किसी कार्यक्रम या बैठक की अध्यक्षता भी प्रधान पति पुत्र ही करते हैं महिला प्रधान मात्र रसोई तक ही सीमित हैं।
देखना ये होगा कि इस मामले को शासन प्रशासन कितनी गंभीरता से लेता है।

Post a Comment

Thank you for your response. Please wait and we will reply to your query soon.

और नया पुराने