भगवान बुद्ध के बताए मार्ग का करे अनुसरण।

भगवान बुद्ध जयंती के उपलक्ष में क्षत्रिय महासभा बदायूं एवं महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में एक संगोष्ठी का आयोजन क्षत्रिय महासभा मण्डल बरेली के मण्डल उपाध्यक्ष रवि प्रताप सिंह के आवास विकास , बदायूं स्थित आवास पर आयोजित किया गया। सर्वप्रथम उपस्थितजनों द्वारा भगवान बुद्ध के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। 
भगवान बुद्ध के बताए मार्ग का करे अनुसरण।

इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि इच्छवाकु वंश में जन्में भगवान बुद्ध का जन्म, उन्हें बुद्धत्व की प्राप्ति और उनके द्वारा शरीर का त्याग आज की तिथि पर ही किया गया, भगवान बुद्ध विचारों में सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान है। उनका मानना था कि जीवन में दुख का कारण इच्छाएं हैं, लेकिन इन्हें ज्ञान द्वारा समाप्त किया जा सकता है। यह अच्छे कर्म या अष्टांगिक मार्ग द्वारा संभव है। उन्होने अलौकिक शक्तियों के बजाय विवेक एवं तर्क पर जोर देने का उपदेश दिया, उन्होंने सभी जीवो के साथ समान व्यवहार करने के साथ ही दया, करुणा, सत्य और अहिंसा का उपदेश दिया। भगवान बुद्ध के द्वारा दिए गए उपदेश आज भी प्रासंगिक है। भगवान बुद्ध ने विश्व बंधुत्व एवं मानव कल्याण की भावनाओं को सर्वोपरि महत्व दिया है।
भगवान बुद्ध के बताए मार्ग का करे अनुसरण।

संगोष्ठी में प्रमुख रूप से महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट , क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह, रवि प्रताप सिंह, संरक्षक राणा प्रताप सिंह, जिला संयोजक मुनीश कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष राकेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष अखिलेश चौहान , जिला महासचिव रतनवीर सिंह तोमर, नगर सचिव शेर बहादुर सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Thank you for your response. Please wait and we will reply to your query soon.

और नया पुराने