07 जून तक बाढ़ नियंत्रण की सभी तैयारियां पूर्ण करें अधिकारी
डीएम ने की बाढ़ नियंत्रण के कार्यों की समीक्षा
बदायूं जिलाधिकारी अवनीश राय ने बाढ़ नियंत्रण की जनपद स्तरीय तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सभी तैयारियां 07 जून 2025 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं बाढ़ खण्ड के अधिकारियों को बाढ़ नियंत्रण के संबंध में निर्माणाधीन कार्यों को प्रत्येक दशा में जून के प्रथम सप्ताह तक पूर्ण करने के लिए कहा। उन्होंनेे अधिकारियों को गंभीरतापूर्वक तथा पूर्ण सक्रियता से कार्य करने के लिए कहा।
गुरुवार को शिविर कार्यालय में आहूत बैठक में जिलाधिकारी अवनीश राय ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि 07 जून तक बाढ़ नियंत्रण के सम्बंध में जैसे भूसा, बाढ़ चौकियां, चिकित्सा व दवाई, राशन, टीकाकरण आदि समस्त कार्य प्रत्येक दशा में पूर्ण कर लिए जाएं। अधिशासी अभियंता बाढ़ खण्ड उमेश चंद्र ने बताया कि इस बार मानसून पूर्व में आने की संभावना है।
जिलाधिकारी ने बताया कि कलेक्ट्रेट स्थित एकीकृत कमांड कन्ट्रोल रूम 24 घंटे क्रियाशील है, जिसमें मोबाइल नम्बर 7505389289, 7505395940 तथा दूरभाष संख्या 05832-266049, 05832-266050 संचालित हैं। जनपदवासी आवश्यकता पड़ने पर कंट्रोल रूम के नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
Thank you for your response. Please wait and we will reply to your query soon.