मा0 मुख्यमंत्री, उ0प्र0 के निर्देशों के क्रम में जनता की समस्याओं का समयबद्ध एवं त्वरित निस्तारण व प्रभावी मॉनीटरिंग हेतु पुलिस तकनीकी सेवायें, मुख्यायलय द्वारा विकसित किये गये Public Grievance Review Portal पर दिनांक 01-01-2024 से 15-04-2025 तक फीड प्रार्थना पत्रों की लोक शिकायत अनुभाग, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक एवं तकनीकी सेवायें मुख्यालय, उ0प्र0 द्वारा की गयी समीक्षा में उत्तर प्रदेश के Top 10 जनपदों में बरेली जोन के जनपद बदायूँ को पंचम स्थान प्राप्त होने पर श्री रमित शर्मा,अपर पुलिस महानिदेशक महोदय बरेली जोन द्वारा जनपदीय कार्यालय की टीम के कर्मचारीगणों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहबर्धन किया गया।
जनपद बदायूं ने टॉप 10 में लिया पांचवां स्थान
RNK SOCIAL TV
0
RNK SOCIAL TV
We are a news agency and registered with MSME as News Service Provider with Government of India.Our effort is to ensure that every small and big information regarding the surroundings reaches the government administration as well as the citizens.Here we will introduce people to public utility laws and systems through digital means. The jurisdiction of all disputes will be in Badaun.
एक टिप्पणी भेजें
Thank you for your response. Please wait and we will reply to your query soon.