भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के द्वारा उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित कर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में चलाए जा रहे एनएसएस पुलिस अनुभवात्मक इंटर्नशिप के अंतर्गत बदायूं जनपद के उझानी, मुजरिया एवम कोतवाली में प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिया गया है। शेष थाना सिविल लाइंस, उसावां, अलापुर, बिनावर एवम सहसवान में कल से प्रशिक्षण प्रारम्भ किया जाएगा जिसके लिए इस कार्यक्रम के लिए पुलिस विभाग के द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी सीओ सिटी आलोक मिश्रा एवं एनएसएस के नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु विद्यार्थियों की ऑनलाइन चयन प्रक्रिया जारी है।
16 नवंबर से प्रारंभ प्रशिक्षण में थाना कोतवाली में कोतवाल बृजेंद्र सिंह, थाना उझानी में थाना प्रभारी मनोज सिंह एवं थाना मुजरिया में थाना प्रभारी रेनू सिंह के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।
45 दिन तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में एनएमएसएन दास कॉलेज बदायूं , बी आई एम टी बदायूं , डीपी महाविद्यालय सहसवान ,जीबी पंत कॉलेज कछला , गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं , जेएस कॉलेज उनौला एवं आत्माराम महाविद्यालय आलापुर के एनएसएस के वॉलिंटियर्स छात्र-छात्रा भाग ले रहे हैं। इस ईन्टर्नशिप प्रोग्राम में पुलिस प्रशासन ,बीट पुलिसिंग, फुट पैट्रोलिंग, लॉ एन्ड ऑर्डर , प्रमुख त्यौहारों पर पुलिस की व्यवस्था ,पब्लिक डीलिंग, तहरीर लिखने, एफआईआर कराने आदि के विषय में प्रशिक्षत किया जा रहा है।
एसपीईएल कार्यक्रम हेतु चयनित छात्र / छात्राओं को थाना कोतवाली सदर, थाना उझानी व थाना मुजरिया के प्रभारी निरीक्षक एवं दिवसाधिकारी द्वारा आगन्तुक पटल व महिला हेल्पडेस्क के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर सुमित कुमार ,विशाल यादव ,संचित सक्सेना, नितिन सिंह, अभिषेक सिंह ,स्नेहा बघेल ,हर्षित गौतम ,बंसीदास, लोकेश ,मनीष कुमार, साक्षी शर्मा ,शीतल तोमर, रश्मि यादव ,अजय कुमार सिंह ,नीतू सागर ,संगीता, प्रीति, शोभा यादव आदि ने प्रशिक्षण में भाग लिया।
एक टिप्पणी भेजें
Thank you for your response. Please wait and we will reply to your query soon.