२६ नवंबर २०२३ को विधि दिवस के अवसर पर होगा सत्याग्रह।

भारतमाता की जय !
वंदे मातरम् !!
इंकलाब ज़िंदाबाद !!!

जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के तत्वावधान मे विधि दिवस के अवसर पर २६ नवम्बर २०२३ को दिन में १०:३० बजे जिला मुख्यालय बदायूं पर *भारतीय संविधान से विदेशी प्रावधान हटाए जाने, एवम प्रस्तावित नए कानून राष्ट्र भाषा हिंदी में बनाए जानें* सहित अन्य मांगों को लेकर सत्याग्रह किया जाएगा।
सभी पदाधिकारियों व सहयोगियो की समयानुसार निर्धारित वेश में उपस्थिति आवश्यक है।

जय हिन्द !!!

हरि प्रताप सिंह राठोड़
              अधिवक्ता
अध्यक्ष/ संस्थापक
जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन)
९५३६१६२४२४
***************************************
  ।। रिश्वत देना पाप है रिश्वत लेना महापाप है।।
।। शिक्षा और चिकित्सा निजी हाथों से मुक्त हो।। 
**************************************

Post a Comment

Thank you for your response. Please wait and we will reply to your query soon.

और नया पुराने