डीएम ने की आईटीआई चलो अभियान व अप्रेंटिसशिप योजना की समीक्षा


05 जून तक चलेगा आईटीआई चलो अभियान


रोजगार संगम पोर्टल व सेवा मित्र पोर्टल का उठाएं लाभ


बदायूँ:  जिलाधिकारी अवनीश राय ने 12 मई से प्रारंभ होकर 05 जून तक चलने वाले आईटीआई चलो अभियान के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक युवाओं को आईटीआई के विभिन्न टेªड्स में ऑनलाइन आवेदन कराने के लिए कहा। उन्होंने अप्रेंटिसशिप योजना व पीएम इंटर्नशिप कार्यक्रम की भी समीक्षा कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी अवनीश राय ने कहा कि राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना (एन0ए0पी0एस0) के अंतर्गत अप्रेंटिसशिप कराने तथा पीएम इंटर्नशिप प्रोग्राम अन्तर्गत अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक 32 के लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्त 84 ऑनलाइन पूर्ण आवेदनों का फॉलोअप लेने के लिए भी कहा।
डीएम ने की आईटीआई चलो अभियान व अप्रेंटिसशिप योजना की समीक्षा


 मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि रोजगार संगम पोर्टल पर विभिन्न कंपनियाँ पंजीकरण कराकर आईटीआई आदि से पास होकर निकले अनुभवी अभ्यर्थियों की सेवाएं ले सकती हैं वही सेवा मित्र पोर्टल पर आईटीआई आदि से पास होकर निकले अभ्यर्थी अपना पंजीकरण करा सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से जनपद के लोग आवश्यकता पड़ने पर उनसे सीधे सम्पर्क कर सेवाएं ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जनपद में 06 राजकीय आईटीआई तथा 07 प्राइवेट आईटीआई कुल 13 आईटीआई संचालित हैं। उन्होंने बताया कि प्लंबर के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता आठवीं पास है इसी प्रकार विभिन्न ट्रेड्स के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं निर्धारित हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन ेबअजनचण्पद पर किया जा सकता है।
आईटीआई के प्रधानाचार्य एस0के0 वार्ष्णेय ने बताया कि आईटीआई के विभिन्न ट्रेडों में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी को 250 रुपए तथा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 150 रुपए देना होगा तथा प्रवेश के समय सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को 300 रुपए कॉशन मनी देनी होगी।
 उन्होंने बताया कि अप्रेंटिसशिप योजना अंतर्गत 7000 रुपए स्टाइपेंड अभ्यर्थी को मिलता है। अप्रेंटिसशिप योजना अंतर्गत 300 का वार्षिक लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्राप्त हुआ है जिसमें से प्रथम तिमाही में 80, द्वितीय तिमाही में 100, तृतीय तिमाही का 60 व चतुर्थ तिमाही में 60 का लक्ष्य है।
उन्होंने बताया कि पीएम इंटर्नशिप प्रोग्राम अंतर्गत 5000 रुपए प्रति माह मिलता है जिनमें से 4500 रुपए केंद्र सरकार द्वारा तथा 500 रुपए संबंधित कंपनी द्वारा दिया जाता है। पीएम इंटर्नशिप प्रोग्राम में देश की 500 प्रतिष्ठित कंपनियों में इंटर्नशिप का अवसर अभ्यर्थी को प्राप्त होगा। बैठक के उपरांत जनपद के उद्यमियों व व्यापारियों ने जिलाधिकारी को बुके देकर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी, उद्यमी, व्यापारी व समिति के सदस्य मौजूद रहे।

Post a Comment

Thank you for your response. Please wait and we will reply to your query soon.

और नया पुराने