प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में मिसाल बनेगा: प्रभारी मंत्री

मा0 मुख्यमंत्री ने किया बेसिक शिक्षा विभाग की 3300 करोड़ रुपए के कार्यक्रमों का लोकार्पण, शिलान्यास व शुभारंभ

प्रयास करने से ही सफलता मिलती है: प्रभारी मंत्री

बदायूं प्रदेश में रहे सबसे आगे, सभी जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभाएं: प्रभारी मंत्री


बदायूँ:  मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री योगी आदित्यनाथ जी ने सोमवार को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा विभाग की 3300 करोड रुपए की महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का लोकार्पण, शिलान्यास व शुभारंभ किया। मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश शिक्षा का नया मॉडल देने जा रहा है। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में दिखाया गया। प्रभारी मंत्री मा0 गुलाब देवी, जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी अवनीश राय ने शिक्षकों को टेबलेट वितरण तथा निपुण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित भी किया।
मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के पंजीकरण में उत्तरोत्तर वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग स्टूडेंट व शिक्षक के मानक को पूरा करें। उन्होंने बी0एड0 व एम0एड0 के विद्यार्थियों को निपुण कार्यक्रम से जोड़ने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जुलाई के प्रथम सप्ताह में स्कूल चलो अभियान चलाया जाए तथा 5 वर्ष से 14 वर्ष तक का कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे।
मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूल प्रारंभ होेने के दिन बच्चों का टीका लगाकर व ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया जाए। उन्होंने ग्राम स्तर पर गठित विद्यालय समितियां को सक्रिय करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि रिफॉर्म्स के लिए हमें तैयार रहना चाहिए। रिफॉर्म्स का प्रारंभिक स्तर पर विरोध हो सकता है लेकिन जब वह मूर्त रूप ले लेंगे तो उसका विरोध करने वाले चुप हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश शिक्षा का नया मॉडल देने जा रहा है।
प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में मिसाल बनेगा: प्रभारी मंत्री


वहीं बदायूँ के कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार माध्यमिक शिक्षा व जनपद की प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि प्रयास करने से ही सफलता मिलती है, सभी अगर अपनी-अपनी जिम्मेदारियां को ठीक प्रकार से निभाएं तो उद्देश्यों की पूर्ति शत प्रतिशत होने पर खुशी का अनुभव होता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग भावात्मक है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व सुधार देखने को मिला है।
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प से परिषदीय विद्यालय प्राइवेट स्कूलों से बेहतर हो गए हैं। उन्होंने सभी शिक्षकों से कहा कि वह ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें, बच्चों का भविष्य का बेहतर बनाना शिक्षकों के हाथ में है। उन्होंने कहा कि प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में मिसाल बनेगा। उन्होंने कहा कि बदायूं प्रदेश में सबसे आगे रहे इसके लिए सब मिलकर प्रयास करें और अपनी जिम्मेदारियां को पूरी ईमानदारी से निभाएं। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा 56 लाख बच्चों की परीक्षा, मूल्यांकन व परिणाम समय से सफलतापूर्वक संपन्न कराने पर उन्होंने माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों, स्टाफ को बधाई भी दी।
जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि शिक्षक पूरी ईमानदारी से कार्य करें व बच्चों का भविष्य बेहतर बनाए। शिक्षा में सुधार व नवाचार के लिए योजना बनाएं। सदर विधायक महेश सिंह गुप्ता ने कहा कि भारत विश्व गुरु बनेगा, अच्छा सोचो अच्छा होगा आज नहीं तो कल होगा। सभी अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाएं। बच्चों से कहा कि वह अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित करें और उसकी पूर्ति के लिए प्रयास करते रहें।
प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में मिसाल बनेगा: प्रभारी मंत्री


जिलाधिकारी अवनीश राय ने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण योगदान रखते हैं। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि वह बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए ईमानदारी से प्रयास करें तथा मा0 मुख्यमंत्री जी की अपेक्षाओं पर खरे उतरे। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों से कहा कि वह मा0 मुख्यमंत्री के दिए गए दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें।  
प्रभारी मंत्री, जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी ने सभी शिक्षकों को दिए जाने वाले टेबलेट वितरण के क्रम में 05 शिक्षकों को प्रतीकात्मक रूप से टेबलेट दिए, जनपद के 447 निपुण विद्यालयों में से एवं आईसीटी के सफल संचालन व समर कैम्प के लिए 05-05 शिक्षकों को सम्मानित किया।
प्रभारी मंत्री व जनप्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय जगत की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। सरस्वती वंदना की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में मिसाल बनेगा: प्रभारी मंत्री


मा0 मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के 139 उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के नवनिर्मित भवनों व अतिरिक्त डॉरमेट्री का लोकार्पण, 45 मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालयों एवं 66 मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट विद्यालयों का शिलान्यास, बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों के बच्चों को ड्रेस, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा एवं स्टेशनरी क्रय करने हेतु प्रति छात्र-छात्रा रुपए 1200 की धनराशि उनके माता-पिता या अभिभावक के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से हस्तानांतरण का शुभारंभ, 7409 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, 5258 विद्यालयों में आईसीटी लैब, 51667 शिक्षकों को टेबलेट वितरण, 503 पीएम श्री विद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी व राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान में स्थापित एजुकेशनल ब्रॉडकास्टिंग स्टूडियो का शुभारंभ तथा कक्षा 3 से 12 के छात्र छात्राओं के स्पॉट असेसमेंट हेतु निपुण प्लस एप तथा समस्त परिषदीय उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में समर कैंप नवाचार का शुभारंभ,राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद(एससीईआरटी) द्वारा सृजित पुस्तकों सारथी व अनुरूपण का विमोचन तथा निपुण आकलन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों का सम्मान किया।
इस अवसर पर बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, जिला उपाध्यक्ष शारदेन्दु पाठक सहित अन्य अधिकारी व बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक आदि मौजूद रहे।

प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में मिसाल बनेगा: प्रभारी मंत्री


Post a Comment

Thank you for your response. Please wait and we will reply to your query soon.

और नया पुराने