भारतमाता की जय !
वन्देमातरम !!
इन्कलाब जिंदाबाद !!!
२८ जुलाई २०२५ को भ्रष्ट तत्वों की सद्बुद्धि के लिए करेंगे जलाभिषेक।
जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के समस्त पदाधिकारियों, सहयोगियो व कार्यकर्ताओ को सूचित किया जाता है कि पवित्र श्रावण मास के तृतीय सोमवार , दिनांक २८ जुलाई २०२५ को गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जनपद के प्रमुख सूचना/ सामाजिक कार्यकर्ता प्रदेश समन्वयक सतेंद्र सिंह गहलौत के नेतृत्व में भगीरथ घाट कछला से गंगाजल लेकर प्रसिद्ध ,ऐतिहासिक व प्राचीन शिव मंदिर बुर्रा, उझानी में जलाभिषेक कर रिश्वतखोरी, कमीशनखोरी, मिलावटखोरी, डग्गामारी और कालाबाजारी के समूल नाश हेतु आदिदेव शिव से प्रार्थना करेंगे।
सभी की समयानुसार उपस्थिति अपेक्षित है।
जय हिंद !
रामगोपाल
केंद्रीय कार्यालय प्रभारी
जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन)
9627528396
!! रिश्वत देना पाप है , रिश्वत लेना महापाप है !!
।। शिक्षा और चिकित्सा निजी हाथों से मुक्त हो।।



Thank you for your response. Please wait and we will reply to your query soon.