22 तक समाधान नहीं होने पर अनशन पर बैठेंगे।

RNK SOCIAL TV
0
संपूर्ण समाधान दिवस पर सहसवान में नहीं पहुंच पाए dm ssp पीड़ितों के चेहरे पर छाई मायूसी।

बदायूं
- आज दिनांक 2 अगस्त 2025 को सहसवान तहसील में डीएम की अध्यक्षता में समाधान दिवस के अवसर पर कई पीड़ित फरियादी जिलाधिकारी से अपनी बात रखने के लिए पहुंचे किसी कारणवश डीएम dm समाधान दिवस में नहीं आए जिस कारण से फरियादी उदास नजर आए पूछने पर बताया कि डीएम साहब नहीं आए हैं न्याय मिलने की उम्मीद कम हैं जिसकी शिकायत वही देखने के लिए बैठे हैं तो वहीं कुछ फरियादियों का ये भी कहना है कि बाहर काउंटर पर बैठे कर्मी रसीद काट रहे हैं वह पीड़ितों से सीधे मुंह बात नहीं कर रहे हैं, कई पीड़ितों के कई चक्कर लगवाते हुए समाधान दिवस के बिना फॉरमेट के प्रार्थना पत्र लेने से इनकार कर दिया गया जोकि पीड़ितों को जेब पर जानबूझकर बोझ डाला जा रहा है।
Rnk social tv

तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस उप जिलाधिकारी प्रेमपाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जिसमें कुल 34 फरियादियों ने अपनी अपनी शिकायतों को उप जिलाधिकारी के समक्ष रखा सभी फरियादियों की शिकायतों को सुना गया लेकिन मौके पर पर एक भी शिकायत complent का  निस्तारण नहीं हो सका इस दौरान आई शिकायतों में राजस्व, विद्युत,police, आपूर्ति, ग्राम्य विकास विभाग के संबंधित अधिकारियों को शीघ्र शिकायतों के गुणवत्तापूर्वक निस्तारण के निर्देश दिए गए।
 

कोल्हाई (kolhai) के सत्येन्द्र सिंह ने जन समस्याओं को लेकर एक 4 बिंदु का मांग पत्र एक 6 बिन्दु का मांग पत्र सौंपा जिसमें उन्होंने जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए लिखा है कि 22 अगस्त 2025 तक समाधान नहीं होता है तो कोल्हाई में स्थित गौशाला के मुख्य द्वार पर अनशन पर बैठेंगे इस दौरान उनकी कोई भी जानमाल की क्षति होती है तो सम्बंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे।


इस दौरान सीएमओ बदायूं व पुलिस क्षेत्राधिकारी सहसवान एस एच ओ सहसवान एस एच ओ मुजरिया एस एच ओ सहसवान एस एच ओ इस्लामनगर व जरीफ नगर व उघैती सहित सभी विभागों के अधिकारी गण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Thank you for your response. Please wait and we will reply to your query soon.

एक टिप्पणी भेजें (0)
3/related/default