आधार कार्ड लेकर बदायूं की जनता की मांग ने देश भर में दिलाई आराम दायक सुविधाएं आधार डिपार्टमेंट को सामाजिक कार्यकर्ता सत्येन्द्र सिंह गहलोत ने किया धन्यवाद।
बदायूं - आधार कार्ड में, नाम, पता, फोटो, मोबाईल नंबर अपडेट करने के एवज में 100 से लेकर 500 तक की वसूली को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सत्येन्द्र सिंह गहलोत ने चिन्ता व्यक्त कर आधार डिपार्टमेंट को 11 अक्टूबर 2025 को अवगत कराया और विभाग से मांग की गई कि आधार कार्ड में फोटो और मोबाईल नंबर को बदलने के लिए सेल्फ सर्विस का ऑप्शन लागू किया जाए ताकि लोगों से अवैध रूप से धन उगाई से बचा जा सके और 13 अक्टूबर 2025 को आधार डिपार्टमेंट ने गहलोत को आश्वासन दिया।
जिस पर एक माह से पूर्व ही आधार डिपार्टमेंट ने इस समस्या का समाधान करते हुए दो सेवाओं की मांग पर चार सेवाएं self service (स्वयं बदलाव) कर दिए जिसे अब आधार कार्ड धारक घर बैठे नाम,पता, जन्मतिथि, मोबाईल को बदल सकेंगे।
गहलोत के इस विचार ने देश के करोड़ों लोगों को आधार के नाम पर अवैध वसूली से बचा लिया, ये बदायूं की आवाज जनपद बदायूं में ही नहीं देश भर में समाज की भलाई की आवाज बनी है।
The voice of Badaun has become the voice for the welfare of the society not only in the district of Badaun but across the country.





Thank you for your response. Please wait and we will reply to your query soon.