हरी झण्डी दिखाकर वाटरशेड विकास यात्रा के प्रचार वाहन को किया रवाना।

बदायूँ: 27 फरवरी। कृषि विभाग की भूमि संरक्षण इकाई-बदायूँ की ओर से संचालित वाटरशेड विकास घटक प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के प्रचार प्रसार हेतु वाटरशेड यात्रा अभियान के तहत वाटरशेड विकास यात्रा प्रचार वाहन गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख आसफपुर ओम कृष्ण सागर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर परियोजना क्षेत्र के लिये रवाना किया।
हरी झण्डी दिखाकर वाटरशेड विकास यात्रा के प्रचार वाहन को किया रवाना।
विकास खण्ड आसफपुर के माइक्रोवाटरशेड तखौरा में मुख्य अतिथि माननीय ब्लॉक प्रमुख द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। प्रभात फेरी, भूमि पूजन, पौध रोपण, श्रमदान एवं जल संरक्षण पर स्कूली छात्रों द्वारा निबंध/पोस्टर प्रतियोगिता करायी गयी। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख आसफपुर के द्वारा पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया। सिद्ध बाबा इण्टर कॉलेज, सराय बरौलिया के एन0एस0एस0 छात्रों के द्वारा श्रमदान हेतु प्रतिभाग किया गया।
हरी झण्डी दिखाकर वाटरशेड विकास यात्रा के प्रचार वाहन को किया रवाना।

तथा ग्राम-तखौरा में पेरीफेरल बांध एवं मार्जिनल बांध का लोकार्पण माननीय ब्लॉक प्रमुख एवं ग्राम प्रधान श्री चन्द्रगुप्त द्वारा किया गया। ग्राम कलरावाला में प्रभात फेरी, भूमि पूजन, पौध रोपण श्रमदान एवं जल संरक्षण पर स्कूली छात्र द्वारा निबंध प्रतियोगिता करायी गयी। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को ग्राम प्रधान कलरावाला सलीम खाँ द्वारा पुेरस्कार, प्रशस्ति पत्र वितरित किये गये।
हरी झण्डी दिखाकर वाटरशेड विकास यात्रा के प्रचार वाहन को किया रवाना।

ग्राम कलरावाला में नाडेप का लोकार्पण ग्राम प्रधान द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख द्वारा पौध रोपण का सन्देश भी दिया गया तथा वृक्षों को जीवित रखने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक मनोज कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी श्री सतीश चन्द्र यादव, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक(ग्रुप-ए) राज कुमार एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Thank you for your response. Please wait and we will reply to your query soon.

और नया पुराने