बदायूँ: 01 मार्च। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सी0एम0युवा विकास अभियान में विभिन्न बैंकों में लम्बित लाभार्थियों के ऋण आवेदनों के त्वरित निस्तारण के लिए शनिवार को भी जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र बदायूँ में शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर 01 मार्च से प्रारम्भ होकर आगामी 05 मार्च तक संचालित रहेंगे।
शनिवार को आयोजित शिविर में बैंक ऑफ बड़ौदा में लम्बित पड़ी हुई 40 लाभार्थियो की पत्रावलियों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला समन्वयक बैंक आफ बड़ौदा बदायूँ द्वारा 28 लाभार्थियो के ऋण स्वीकृत किये गये तथा 12 लाभार्थियो के ऋण वितरित किये गये।
शेष लाभार्थियो के प्रपत्र पूर्ण नही थे उनको निर्देशित किया गया कि अपने साथ आवश्यक प्रपत्र जैसे कुटेशन, जगह अगर किराये पर है तो किराया नामा, उद्यम आधार पंजीकरण व जमा मार्जिन मनी की रसीद व प्रौजैक्ट रिर्पाेट के साथ सम्बन्धित शाखाओं में प्रपत्र प्रस्तुत करें।
उपायुक्त उद्योग ने बताया कि 03 मार्च 2025 को प्रथमा यू०पी० ग्रामीण बैंक बदायूँ का कैम्प का आयोजन किया जाना है। जनपद के ऐसे सभी युवा जिनके द्वारा सी0एम0युवा योजना में आवेदन किया गया है तथा उनके द्वारा अपनी पत्रावली प्रथमा यू०पी० ग्रामीण बैंक को प्रेषित की गई है उन लाभार्थियो को सूचित करते हुए कहा कि वह अपने साथ आवश्यक प्रपत्र जैसे कुटेशन, जगह अगर किराये पर है तो किराया नामा, उद्यम आधार पंजीरकण व जमा मार्जिन मनी की रसीद व प्रोजैक्ट रिर्पाेट के साथ 03 मार्च 2025 सोमवार को कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र आवंला रोड सालारपुर बदायूँ में उपस्थित हों।
इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार उपाध्याय, जिला समन्वयक बैंक आफ बड़ौदा विनोद कुमार सिह व वजीरगंज, उझानी, दातागंज, सहसवान, पुसगंवा, खेडा नवादा, मुजरिया, बिल्सी, नेकपुर, असरासी, हलवाई चौक, बिनावर की बैंक आफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।
----
एक टिप्पणी भेजें
Thank you for your response. Please wait and we will reply to your query soon.