ग्रामीण विकास मंत्रालय (भारत सरकार) की संयुक्त सचिव श्रीमती रोहिणी आर. भजी भाकरे जी द्वारा 14 एवं 15 नवम्बर 2025 को जनपद #अयोध्या का भ्रमण किया गया। इस दौरान उन्होंने विकास खंड मसौधा में स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित हाईटेक नर्सरी का अवलोकन किया। साथ ही, कार्यरत महिलाओं से संवाद कर हाईटेक नर्सरी से आय में वृद्धि एवं अधिक से अधिक पौध बिक्री मांग के अनुरूप रणनीति के बारे में मार्गदर्शन दिया।
भ्रमण के दौरान उन्होंने मियावाकी पद्धति से रोपित वृक्षारोपण स्थल का भी भ्रमण किया। साथ ही, #मनरेगा योजना के बारे में ग्रामवासियों से वार्ता की एवं लाभार्थीपरक आजीविका परिसंपत्तियों के सृजन के लिए कार्यवाही की अपेक्षा की।
उन्होंने ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) में CCTV कैमरा इंस्टॉलेशन पर प्रशिक्षणरत युवाओं से संवाद किया, उनके सुझावों तथा समस्याओं का संज्ञान लेकर कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर स्टेट सेल डीसी श्री चंद्रशेखर तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी डीडीओ/पीडी/डीसी/बीडीओ भी उपस्थित रहे।
#ग्राम्य_विकास #UttarPradesh #UPDevelopment


Thank you for your response. Please wait and we will reply to your query soon.