मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 109 जोड़ों का हुआ विवाह सम्पन्न
बदायूँ : 05 दिसम्बर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत विवाह समारोह का ब्लॉक अम्बियापुर में शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम में कुल हिंदू जोड़े 101 एवं मुस्लिम 08 जोड़े इस प्रकार कुल 109 जोड़ों का विवाह एवं निकाह मा0 जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन की उपस्थिति में संपन्न कराया गया
मुख्य अथिति बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उत्तर प्रदेश सरकार की एक बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है और यह योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सरकार का अभिनव प्रयास है। गरीबों को केंद्र में रखकर संचालित की गई है। इस योजना अंतर्गत बिना किसी भेदभाव के सभी धर्म के लोगों को सम्मिलित किया जाता है और सम्मिलित जोड़ो का विवाह उनके धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार कराया जाता है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत गरीब परिवारों की बेटियों का विवाह पूरी भव्यता और वैभव के साथ माननीय जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के आला अधिकारियों की उपस्थिति में कराया जाता है। कार्यक्रम के अंत में प्रतीकात्मक रूप से कुछ जोड़ों के लिए विवाह प्रमाण पत्र एवं उपहार सामग्री का वितरण किया गया। सभी अतिथिगण एवं अधिकारियों द्वारा जोड़ों के ऊपर पुष्प वर्षा करके ईश्वर से प्रार्थना की गई कि इनका गृहस्थ जीवन सुखमय हो।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष शारदेंदु पाठक, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा एवं संबंधित खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी व अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य लोग आदि उपस्थित रहे।



Thank you for your response. Please wait and we will reply to your query soon.