Notification

 RNK SOCIAL TV (राष्ट्र निर्माण खबर) अब रोज नई कहानी नाम से जाना जायेगा।


क्योंकि Rashtra Nirman News उत्तर प्रदेश के हरदोई में पहले से है इसलिए नाम को बदला गया है।

 जरूरत है व्यवहार कुशल ईमानदार निर्भीक होकर पत्रकारिता करने वालों की जिन क्षेत्र के लिए जरूरत है वह क्षेत्र यह हैं कि 

राज्य स्तर पर 

जिला स्तर पर 

तहसील स्तर पर 

थाना स्तर पर 

विज्ञापन चीफ 

यदि आप भी उठाना चाहते हैं भ्रष्टाचार,कमीशनखोरी, डग्गामारी, रिश्वतखोरी, महिला उत्पीड़न, चोरी डकैती के विरुद्ध आवाज।

करना चाहते हैं लोगों को शिक्षा,चिकित्सा, कानून, नागरिकों के अधिकार से परिचित तो आज ही जुड़ें और करें निर्भीक होकर पत्रकारिता बनाए क्षेत्र में अपनी नई पहचान।

RNK SOCIAL TV सभी डिजिटल अकाउंट पर उपलब्ध 

पात्रताएं 👇

१. आपके विरुद्ध कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं हो।

२. आपको स्मार्टफोन अच्छे से चलाना आता हो 

३. आपको सामान्य ज्ञान अच्छा हो और इंग्लिश आती हो।

४. आपकी शिक्षा 12th से कम नहीं हो 

५. आपके पास पहचान के लिए कोई भी भारत सरकार द्वारा जारी की गई आईडी हो।

६ आपके पास थाने से प्राप्त चरित्र प्रमाण पत्र हो 

यदि सब आपके पास उपलब्ध हैं तो आप आज ही जुड़िए RNK SOCIAL TV के साथ।

हमसे पूछताछ हेतु आप कॉल/व्हाट्स ऐप कर सकते हैं 

कॉल - 9457922035

व्हाट्स ऐप हेल्पलाइन - 9627926392

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Thank you for your response. Please wait and we will reply to your query soon.

एक टिप्पणी भेजें (0)