डीएम ने क्षय रोगियों को वितरित की पोषण पोटली।


प्रधानमंत्री टी0बी0 मुक्त भारत अभियान के 100 दिवसीय सघन क्षय रोग अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने उनके गोद लिए हुए चार क्षय रोगियों को प्रोटीन युक्त पोषण पोटली की छठवीं किट प्रदान की। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी क्षय रोगियों को टी0बी0 की दवा समय से उपलब्ध हो व मरीज समय से पूरी दवा 06 माह तक खायें।
डीएम ने क्षय रोगियों को वितरित की पोषण पोटली
जिलाधिकारी ने कहा कि मरीज को दवा खाने के दौरान मिलने वाली 1000 रुपये प्रतिमाह की धनराशि डी0बी0टी0 के माध्यम से उनके बैंक खाते में समय से पंहुचाई जाये, जिससे मरीज पोषण युक्त खाना अपने आहार में शामिल कर सकें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि दवा खाने के दौरान 02 माह एवं 06 माह पर मरीज का फ़ॉलोअप भी करवाएँ, जिससे पता चल सके की वह ठीक हो रहा है।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा टी0बी0 के सभी मरीजों को पोषण हेतु 1000 रुपये प्रतिमाह दिए जाते है। इसके साथ ही उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापारियों व सभी अधिकारियों से भी अपील की है कि सभी लोग क्षय रोगियों को स्वेच्क्षा से गोद लेकर उनको पोषण पोटली उपलब्ध कराने एवं मरीज के सही होने तक उसके पूर्ण इलाज व फ़ॉलोअप की जिम्मेदारी लें।
डीएम ने क्षय रोगियों को वितरित की पोषण पोटली।
उन्होंने टी0बी0 के मरीजों से भी अपील की है कि मरीज ठीक होने के बाद टी0बी चैंम्पियन के रूप में अन्य क्षय रोगियों को भी जागरूक करें और उन्हें बतायें की। वह सरकारी अस्पताल से टी0बी0 की दवाई खाकर पूर्ण रूप से सही हो गए हैं व उनको पोष्टिक आहार हेतु सरकार की ओर से 1000 रुपये महीने भी मिले। इस अवसर पर डॉ विनेश कुमार, सुदेश सक्सेना एवं सूरजपाल सिंह उपस्थित रहे।

Post a Comment

Thank you for your response. Please wait and we will reply to your query soon.

और नया पुराने