आज दिनांक 16.04.2025 को रामपुर में डीएम ने पूर्ति विभाग द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी, समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी व समस्त पूर्ति निरीक्षक उपस्थित रहें।
👉 पात्र गृहस्थी एवं अन्त्योदेय योजना के लाभार्थियों को राशन का वितरण निर्धारित मात्रा के अनुसार कराने के निर्देश दिए।
👉 राशन कार्डो का सत्यापन मानकों के अनुसार करने के निर्देश।
👉 सत्यापन कार्य में अपात्र पाये गये व्यक्तियों का राशन कार्ड निरस्त करने तथा उनके स्थान पर पात्र व्यक्तियों को राशन कार्ड जारी करने के निर्देश।
👉 सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश।
👉 जनपद में निर्मित करायी गयी समस्त 75 अन्नपूर्णा माडल शॉप का संचालन मानकों के अनुसार करने के निर्देश
👉 तहसीलों में कराये जा रहे राशन कार्ड सत्यापन कार्य में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने व लापरवाही बरतने पर पूर्ति निरीक्षक शाहबाद व स्वार को प्रतिकूल प्रविष्टि निर्गत की गयी।
👉 तहसील सदर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी को कार्यो में लापरवाही पर कारण बताओं नोटिस निर्गत।
👉 जिला पूर्ति अधिकारी रामपुर को विभागीय योजनाओं में शिथिल पर्यवेक्षण, अधीनस्थ कर्मियों पर नियन्त्रण न रखने के दृष्टिगत कठोर चेतावनी निर्गत कर समस्त व्यवस्थायें दुरूस्त कराने के निर्देश दिये गये।


Thank you for your response. Please wait and we will reply to your query soon.