डीएम ने अपने समक्ष ग्राम किसरुआ में करवाई गेहूं की क्रॉप कटिंग

RNK SOCIAL TV
0
बदायूँ: 09 अप्रैल। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत मौसम रबी 2024-25 फसल लाही/सरसो/मसूर/गेहूं की क्रॉप कटिंग कार्यक्रम अन्तर्गत बुधवार को जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव नेे सम्बंधित विभागीय अधिकारियों के साथ तहसील सदर के ब्लॉक जगत अन्तर्गत ग्राम किसरुआ में गेहूं की क्रॉप कटिंग अपने समक्ष करवाई।
डीएम ने अपने समक्ष ग्राम किसरुआ में करवाई गेहूं की क्रॉप कटिंग


यह क्रॉप कटिंग सीसीई एग्री एप के माध्यम से पूर्ण तकनीकी विधि से की गई, जो सफलतापूर्वक दर्ज हुई।
ब्लॉक जगत के ग्राम किसरुआ के किसान नंदराम सिंह और अवतार सिंह के खेत में 43.33 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के प्लॉट्स पर फसल कटाई (क्रॉप कटिंग) कराई गई जिसमें प्लॉट उपज 23.7 किलो जोकि लगभग 55 कुंतल प्रति हेक्टेयर व प्लॉट उपज 19.3 किलो जोकि लगभग 45 कुंतल प्रति हेक्टेयर है।
डीएम ने अपने समक्ष ग्राम किसरुआ में करवाई गेहूं की क्रॉप कटिंग


इस अवसर पर तहसीलदार दीपक गंगवार, अपर सांख्यिकीय अधिकारी अजय विक्रम सिंह, लेखपाल पूजा गौतम, राजस्व निरीक्षक प्रभान सिंह व फसल बीमा जिला समन्वयक धीरेन्द्र दीक्षित, शैलेन्द्र सिंह एवं गगन पटेल आदि मौजूद रहे।
डीएम ने अपने समक्ष ग्राम किसरुआ में करवाई गेहूं की क्रॉप कटिंग


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Thank you for your response. Please wait and we will reply to your query soon.

एक टिप्पणी भेजें (0)
3/related/default