फुटपाथ खाली कराने की मांग को लेकर सौंपा मांगपत्र।

RNK SOCIAL TV
0


सड़कों, नालों, नालियों और पुलियों की ऊंचाई यथावत रखने की मांग।


जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के तत्वावधान में अध्यक्ष/ संस्थापक हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट के नेतृत्व में  पदाधिकारी व कार्यकर्ता संगठन के शिवपुरम बदायूं स्थित मुख्यालय से मार्च करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे तथा पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए फुटपाथ को व्यवस्थित किए जाने तथा सड़के, नाली, नालों और पुलियों की ऊंचाई यथावत रखें जाने, सड़के ऊंची होने के कारण जिनके घर नीचे हो गए हैं उन्हें क्षतिपूर्ति दिए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी बदायूं के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और नगर विकास मंत्री को संबोधित मांग पत्र प्रेषित किए ।
फुटपाथ खाली कराने की मांग को लेकर सौंपा मांगपत्र।

इस अवसर पर जन दृष्टि व्यवस्था सुधार मिशन के अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट ने कहा कि फुटपाथ अस्तित्व में नहीं रह गए हैं, जिस कारण पद यात्रियों को सड़क पर चलना पड़ता है फलस्वरूप दुर्घटनाओं में वृद्धि के साथ ही जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय द्वारा अनेक बार फुटपाथ को अतिक्रमण से मुक्त कराकर पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए व्यवस्थित करने हेतु दिशा निर्देश निर्गत किए गए हैं। परन्तु फुटपाथ को व्यवस्थित करने के प्रति जिम्मेदार गंभीर नहीं है। संगठन द्वारा शीघ्र ही ""फुटपाथ खाली करो कि जनता आती है "" आंदोलन प्रारम्भ किया जाएगा।
फुटपाथ खाली कराने की मांग को लेकर सौंपा मांगपत्र।

श्री राठौड़ ने कहा कि नागरिकों के हित में सड़को, नालियों, नालों और पुलियों का निर्माण कराया जाता है परंतु दोष पूर्ण नीतियो के कारण सड़को, नालियों, नालों और पुलियों को ऊंचा करके बनाए जाने के कारण घर नीचे कर दिए गए हैं, नागरिकों के सामने घर नीचे होने से बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है। शासन द्वारा सड़को की ऊंचाई बढ़ाकर निर्माण कराए जाने हेतु कोई गाइड लाइन जारी नहीं की गई है फिर भी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए मानक और नियम के विरुद्ध निर्माण कराए जा रहे हैं। गुणवत्ता खराब होने के कारण सड़के जल्दी उखड़ जाती हैं। कार्यदाई संस्थाओं की भ्रष्ट कार्यशैली के परिणाम स्वरूप जिन नागरिकों के मकान नीचे हो गए हैं उन्हें क्षतिपूर्ति देने के लिए शासन उत्तरदाई है। आज हमने मांगपत्र प्रेषित किया है शीघ्र ही इस विषय पर आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।
फुटपाथ खाली कराने की मांग को लेकर सौंपा मांगपत्र।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से मार्गदर्शक एम एल गुप्ता, संरक्षक प्यारे लाल, सुरेश पाल सिंह, एच एन सिंह , केंद्रीय कार्यालय प्रभारी रामगोपाल, सह कार्यालय प्रभारी अखिलेश सिंह,  प्रदेश समन्वयक सतेंद्र सिंह गहलौत, मंडल समन्वयक एम एच कादरी, सह मंडल समन्वयक ज्ञानदीप शर्मा, जिला समन्वयक आर्येन्द्र पाल सिंह, सह जिला समन्वयक राम लखन, तहसील समन्वयक विपिन कुमार सिंह, समीरुद्दीन एडवोकेट, राजीव कुमार भारद्वाज, दुष्यन्त कुमार सिंह, ओमकार सिंह आदि की सहभागिता रही।
फुटपाथ खाली कराने की मांग को लेकर सौंपा मांगपत्र।
फुटपाथ खाली कराने की मांग को लेकर सौंपा मांगपत्र।



फुटपाथ खाली कराने की मांग को लेकर सौंपा मांगपत्र।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Thank you for your response. Please wait and we will reply to your query soon.

एक टिप्पणी भेजें (0)
3/related/default