पुलिस महानिदेशक द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में त्वरित एवं सख्त कार्यवाही
सोशल मीडिया पर कुछ जनपदों के पुलिसकर्मियों द्वारा वाहन चालकों से रिश्वत लेने से संबंधित एक वीडियो प्राप्त होने पर पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा तत्काल सम्बंधित पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए ।
इस प्रकरण में अब तक निम्नलिखित 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है:
जनपद चित्रकूट के 03 थाना प्रभारी- 01 निरीक्षक, 2 उपनिरीक्षक(जिसमें 01 महिला उपनिरीक्षक भी शामिल है) एवं 01 उपनिरीक्षक व 03 आरक्षी।
जनपद बांदा के 01 थाना प्रभारी (उपनिरीक्षक) व 01 आरक्षी
जनपद कौशाम्बी के 01 थाना प्रभारी(उपनिरीक्षक) व 01 आरक्षी
इन निलंबित कुल 11 पुलिसकर्मियों में 01 निरीक्षक, 01 महिला उपनिरीक्षक, 04 उपनिरीक्षक एवं 05 आरक्षी शामिल हैं।
भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिसकर्मियों के प्रति "जीरो टॉलरेंस" की नीति के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी।
Message issued on Twitter handle from DGP office


Thank you for your response. Please wait and we will reply to your query soon.