एस०आई०एस० इण्डिया लिमिटेड देहरादून के द्वारा...

RNK SOCIAL TV
0
जिले के 15 ब्लॉकों में सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर भर्ती शिविर 25 नवम्बर तक होंगे आयोजित



बदायूँ :  जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 अक्टूबर-2025 से 02 दिवसीय एस०आई०एस० इण्डिया लिमिटेड देहरादून के द्वारा एक रोजगार मेला का आयोजन 15 ब्लाकों में आपके जिला बदायूँ में सुरक्षा सैनिक, सुपरवाईजर व सुरक्षा अधिकारी की भर्ती का 30 दिनों का शिविर आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने 18 एवं 24 अक्टूबर को ब्लाक कादरचौक में, 25 एवं 27 अक्टूबर को ब्लाक म्याऊं में, 28 एवं 29 अक्टूबर को ब्लाक उसावां में, 30 एवं 31 अक्टूबर को ब्लाक जगत में, 01 एवं 03 नबम्बर को ब्लाक बजीरगंज में, 04 एवं 07 नम्बर को ब्लाक बिसौली में, 08 एवं 10 नबम्बर को ब्लाक आसफपुर में, 11 एवं 12 नबम्बर को ब्लाक सहसवान में, 13 एवं 14 नबम्बर को ब्लाक दहगवॉ में, 15 एवं 17 को ब्लाक इस्लामनगर में, 18 एवं 19 नबम्बर को ब्लाक अम्बियापुर में, 20 एवं 21 नबम्बर को ब्लाक दातागंज में, 22 एवं 25 नबम्बर को ब्लाक समरेर में, आयोजित भर्ती कैम्प में अपना पंजीकरण करा सकते हैं। एस०आई०एस० इन्डिया लिमिटेड भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है, जो सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे प्रदेश में कर रही है। इस शिविर में सुरक्षा सैनिक, सुरक्षा सुपरवाइजर की नियुक्ति की जा रही है। शिविर का आयोजन विकासखण्डों के मुख्यालयों पर तिथिवार ब्लाकों में आयोजित शिविर के पूर्ण विवरण की तिथि निर्धारित की गयी है साथ ही किसी ब्लाक के अभ्यर्थी किसी भी ब्लॉक में भर्ती देख सकते हैं। भर्ती अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार मो0नं0 9758323438 ने बताया कि सुरक्षा सैनिक, सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए शारीरिक मापदण्ड जिसमें लम्बाई 168 सेमी० सीना 80-85 सेमी० है। इस रोजगार मेले में हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं आई०टी०आई० एवं जी०टी०आई० उत्तीर्ण समस्त ट्रैडों के अभ्यर्थी मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार के युवाओं के लिए निजी क्षेत्र की कम्पनियों में रोजगार उपलब्ध कराने की सौगात है।
उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अपने सभी प्रमाण पत्रों एवं शैक्षिक योग्यता वॉयोडाटा सहित अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। रोजगार मेला उ०प्र० शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। अधिक जानकारी हेतु मोबाईल नम्बर-9758323438 पर सम्पर्क किया जा सकता है।


खबर नम्बर दो 


भेड़ पालन योजना के तहत लाभार्थियों के चयन हेतु आवेदन 28 अक्टूबर तक आमंत्रित

बदायूँ :  मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ0 समदर्शी ने जानकारी देते हुए बताया कि भेड पालन योजना (राज्य योजना) (राज्यांश 90, लाभार्थी 10 प्रतिशत) अनुदान संख्या 15 के अन्तर्गत जनपद में 05 मेड इकाई (प्रति इकाई = 20 मादा $01 नर) पालन हेतु लाभार्थियों कर चयन किया जाना है।
उन्होंने आवेदन हेतु पात्रता के बारे में बताया कि लाभार्थी जनपद का स्थायी निवासी हो तथा आयु 18 वर्ष अथवा उससे अधिक का लघु, सीमान्त अथवा भूमिहीन कृषक होना चाहिए। भेड पालक के पास भेड़ों को रखने का पर्याप्त स्थान होना आवश्यक है। परम्परागत भेड़ पालकों को प्राथमिकता के आधार पर चयनित किया जायेगा। परम्परागत भेड़ पालकों एवं भेड़ पालन संस्थाओं से प्रशिक्षण प्राप्त आवेदक प्राथमिकता के आधार पर चयनित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि विभागीय पोर्टल विकसित होने तक भेड़ पालकों के आवेदन पत्र स्वप्रमाणित प्रपत्रों के साथ आफ लाइन मोड में सम्बन्धित जनपद के मुख्य पशु निकित्सा अधिकारी कार्यालय में रजिस्टर्ड डाक द्वारा अथवा सीधे नियत तिथि 28 अक्टूबर 2025 तक सम्बन्धित विकास खण्ड के पशुचिकित्सा अधिकारी के माध्यम से जमा किये जा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता को 10 प्रतिशत धनराशि 17000 रुपए जमा करने से सम्बन्धित धनराशि का विवरण प्राप्त होने के उपरान्त ही चयन प्रक्रिया में सम्मिलित किया जायेगा साथ ही चयनित लाभार्थी से 10 रूपए के स्टाप पेपर पर शपथ पत्र प्राप्त किया जायेगा कि स्थापित होने वाली भेड़ इकाई को 05 वर्ष तक संचालित किया जायेगा।


खबर नम्बर तीन 


शिक्षक निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी

बदायूँ :  अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी, वैभव शर्मा ने समस्त उप जिलाधिकारियों, समस्त तहसीलदारों, समस्त पदाभिहीत एवं अतिरिक्त पदाभिहीत अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बरेली-मुरादाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों की तैयारी के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 के नियम 31(4) के अन्तर्गत नोटिस अनुलग्नक-ख1 (एनेक्ज़र बी1) पर द्वितीय पुनप्रकाशन हेतु उनका पत्र के साथ संलग्न कर भेजा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस नोटिस का वृहद प्रकाशन कराते हुए अर्हता 01 नवम्बर 2025 के आधार पर होने वाले पुनरीक्षण की अवधि में नियमानुसार प्रारूप-19 पर आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने सम्बन्धी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि बरेली-मुरादाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचन के सम्बन्ध में जारी सार्वजनिक नोटिस अनुलग्नक-ख की छाया प्रति पत्र के साथ इस आशय से संलग्न प्रेषित है कि इस निर्वाचन की सूचना की अपने कार्यालय नोटिस बोर्ड पर चस्पा कराकर प्रकाशन कराने तथा क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए निर्वाचन की सूचना के प्रकाशन की रिपोर्ट 25 अक्टूबर 2025 को प्रातः 11.00 बजे तक ई-मेल adeo-bud@nic.in के माध्यम से भिजवाना सुनिश्चित करें, ताकि वांछित सूचना मण्डलायुक्त, बरेली मण्डल, बरेली को ससमय उपलब्ध कराई जा सके।


खबर नम्बर चार 


निर्माण श्रमिकों के पंजीयन नवीनीकरण की तिथि बढ़ी, अब 15 नवम्बर तक करा सकेंगे नवीनीकरण

बदायूँ :  सहायक श्रमायुक्त श्वेता गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, लखनऊ के निर्देशों के क्रम में ऐसे पंजीकृत निर्माण श्रमिक जिन्होनें 04 वर्ष या उससे अधिक अवधि से अपना श्रमिक पंजीयन नवीनीकरण नही कराया है, उन निर्माण श्रमिकों को लंबित नवीनीकरण हेतु तिथि विस्तार 15 नवम्बर 2025 तक कर दिया गया है।
उन्होंने जनपद बदायूँ में बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत समस्त निर्माण श्रमिकों को सूचित करते हुए बताया कि जिन पंजीकृत निर्माण श्रमिकों द्वारा 04 वर्ष या उससे अधिक समय से नवीनीकरण नहीं कराया गया है, वे अपने पंजीयन का नवीनीकरण स्वयं से उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की बेवसाइट https://www.upbocw.in अथवा किसी नजदीकी जनसुविधा केन्द्र के माध्यम से 15 नवम्बर 2025 तक अनिवार्य रूप से करा लें, अन्यथा उनके पंजीयन को निष्क्रिय सूची में सम्मिलित कर दिया जायेगा। ऐसी स्थिति में बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ भी प्राप्त नहीं कर पायेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Thank you for your response. Please wait and we will reply to your query soon.

एक टिप्पणी भेजें (0)
3/related/default