रघुवीर सिंह की मिली भगत से चल रहे अवैध दस्तावेज वाले वाहन।
जातिवाद मित्रवाद निभाने में विभागीय नियमों को ताक पर रख पीड़ित के खिलाफ जांच आख्या।
बदायूं - यातायात नियमों तथा वाहन की वैध कागजों की जांच कराने की मांग के साथ कानूनी कार्रवाई की मांग एक गांव के व्यक्ति ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं से लिखित शिकायत कर की थी।
तेज तर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं ने उस पत्र की जांच थाना मुजरिया को सौंपी जिसकी जांच थाना मुजरिया में तैनात उप निरीक्षक रघुवीर सिंह कर रहे थे आरोप है कि जांचकर्ता तथा आरोपी पक्ष के मित्रता तथा रिश्तेदारी के घनिष्ठ संबंध बताए जा रहे हैं जिस कारण से जांच अधिकारी उप निरीक्षक रघुवीर सिंह ने अपने ही घनिष्ठ संबंधी को अनुचित लाभ नियमों के विरुद्ध पहुंचाने के उद्देश्य से एक पक्षीय जांच आरोपी को बचाते हुए शिकायतकर्ता का पक्ष जाने बिना फर्जी झूठी जांच आख्या को लगा दिया गया।
रघुवीर सिंह की जांच आख्या के मुताबिक जिस वाहन की जांच कर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई उस वाहन के पास न तो वैध पंजीकरण है और न ही फिटनेस है, न बीमा है, न ही प्रदूषण हैं, जिस व्यक्ति के द्वारा इस वाहन का कोई वैध क्रय पत्र है, रघुवीर सिंह ने इसकी भी पुष्टि की है कि जिस वाहन का जिक्र किया जा रहा है उस वाहन का प्रयोग कृषि में किया जा रहा सड़कों पर नहीं, अब सवाल यह खड़ा होता है कि माना कृषि में उपयोग हो रहा तो क्या आसमान में उड़ कर किया जा रहा है खेतों में जा रहा है तो भी सड़कों के द्वारा ही खेतों में प्रवेश करेगा।
शिकायतकर्ता ने बताया कि वह इस वाहन से दबने से बाल बाल बचा यदि शिकायतकर्ता ने तुरन्त सावधानी नहीं बरती होती तो उसकी मृत्यु भी हो सकती थी लेकिन इस विषय को रघुवीर सिंह ने बिना साक्ष्य प्रमाण के झूठा बताया है और शिकायतकर्ता की जान की परवाह नहीं की गई है शिकायतकर्ता का कहना है कि रघुवीर सिंह ने अपने मित्रवाद निभाते हुए फर्जी जांच आख्या को लगा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को गुमराह करने का प्रयास किया है।
जांच आख्या में उल्लेख है कि पार्टीबन्दी के कारण से शिकायत बढ़ा चढ़ा कर दी गई है इस मामले में शिकायतकर्ता ने बताया कि वह गांव में अकेला परिवार है जोकि मजदूर वर्ग से है वहीं दूसरे पक्ष का बड़ा परिवार बताया जा रहा है जो धन बल तथा जातिवाद से भी बड़ा है शिकायतकर्ता ने रघुवीर सिंह के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग वरिष्ठ पुलिस से मांग की है।



Thank you for your response. Please wait and we will reply to your query soon.