सोशल मीडिया सेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार
दिनाँक: 10 नवम्बर, 2025 थाना: दातागंज
थाना दातागंज पुलिस द्वारा 04 अभियुक्तो को मय चोरी की गयी कुल 10 अदद मोटरसाईकिल व 01 मोबाईल व 01 अदद चाकू नाजायज के साथ किया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी दातागंज के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक दातागंज के नेतृत्व मे थाना दातागंज पुलिस टीम द्वारा गस्त चैकिंग व उच्च स्तरीय सुरागरसी पतारसी करते हुए 04 अभि0 – 1. सूरज पुत्र देवेन्द्र निवासी ग्राम रासा नगरिया थाना हजरतपुर जिला बदायूं 2. अमन पुत्र भईया लाल 3. धारा पुत्र धीरपाल निवासीगण मो0 बडा परा कस्बा व थाना दातागंज जिला बदायूं 4. एक अपराधी बाल अपचारी को मय माल (चोरी की गयी 10 मोटर साईकिले, 01 अदद मोबाईल व एक अदद चाकू नाजायज) समेत गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में अभि0गण उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 0403/25 धारा 318(4)/317(2)/317(4)/317(5)/346 बीएनएस व धारा 4/25 (1बी) बी आयुध अधि0 पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद मोटरसाईकिल रजिस्ट्रेशन नं0 UP 25 BC 9243 मु0अ0सं0 399/25 धारा 303(2) बीएनएस तथा मोटर साईकिल रजि0 नं0 UP 25 BV 7134 मु0अ0सं0 400/25 धारा 303(2) बीएनएस तथा मो0साइकिल रजि0नं0 UP 24 AW 7491 मु0अ0स0 401/25 धारा 303 (2) बीएनएस से संबंधित चोरी हुई मोटर साईकिल है । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तारी का स्थान –
• बरेली तिराहा से पास कस्बा दातागंज जनपद बदायूं ।
गिरफ्तार किये गये अभि0गण का नाम –
• 1.सूरज पुत्र देवेन्द्र निवासी ग्राम रासा नगरिया थाना हजरतपुर जिला बदायूं
• 2. अमन पुत्र भईया लाल निवासी मो0 बडा परा काशीराम कालेनी कस्बा व थाना दातागंज जिला बदायूं
• 3. धारा पुत्र धीरपाल निवासी मो0 बडा परा कस्बा व थाना दातागंज जिला बदायूं
• 4. एक अपराधी बाल अपचारी
घटना का संक्षिप्त विवरण- आज दिनांक 10-11-25 को थाना दातागंज पुलिस वास्ते देख-रेख शांति व्यवस्था रोकथाम अपराध चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति में मामूर होकर बरेली तिराहा के पास आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर खास ने आकर बताया कि चार लड़के जो मोटरसाईकिले चोरी करते है वो आज चोरी की गयी मोटर साइकिले बेचने जा रहे है थोड़ी देर में आने वाले है सही तरीके से वाहन चेकिंग की जाये तो पकड़े जा सकते है। इसी सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बरेली तिराहे पर गहन चैकिंग के दौरान 04 आरोपियो 1. सूरज पुत्र देवेन्द्र निवासी ग्राम रासा नगरिया थाना हजरतपुर जिला बदायूं 2. अमन पुत्र भईया लाल निवासी मो0 बडा परा काशीराम कालेनी कस्बा व थाना दातागंज जिला बदायूं 3. धारा पुत्र धीरपाल निवासी मो0 बडा परा कस्बा व थाना दातागंज जिला बदायूं 4. एक अपराधी बाल अपचारी को चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया । पूछताछ के दौरान उपरोक्त सभी ने बताया कि अलग अलग स्थानो से हमने कुल 10 मोटर साईकिल चोरी की है। थाना दातागंज पर पूर्व में 03 मोटर साईकिल चोरी के अभियोग पंजीकृत है । इन 10 मोटर साईकिल में से 3 थाना दातागंज के अभियोगो से संबन्धित है तथा अन्य 7 अलग अलग स्थानो से चोरी की गयी है जिनके वाहन स्वामियों से संपर्क किया जा रहा है।
बरामदगी का विवरण –
• चोरी की गयी 10 मोटर साईकिले 01 अदद मोबाईल व एक अदद चाकू नाजायज ।
अभि0गण का अपराधिक इतिहास –
• सूरज पुत्र देवेन्द्र निवासी ग्राम रासा नगरिया थाना हजरतपुर जिला बदायूं
👉. मु0अ0सं0 0403/25 धारा 318 (4)/317(2)/ 317(4)/317 (5)/346 BNS व धारा 4/25 (1बी) बी आयुध अधि0 थाना दातागंज बदायूँ
👉. मु0अ0स0 400/25 धारा 303 (2)/ 317(2) बीएनएस थाना दातागंज बदायूँ
• एक अपराधी बाल अपचारी
👉. मु0अ0सं0 0403/25 धारा 318 (4)/317(2)/ 317(4)/317 (5)/346 BNS व धारा 4/25 (1बी) बी आयुध अधि0 थाना दातागंज बदायूँ
👉. मु0अ0स0 400/25 धारा 303 (2)/ 317(2) बीएनएस थाना दातागंज बदायूँ
👉.मु0अ0सं0 307/23 धारा 380/411 भादवि0 थाना दातागंज बदायूँ
• धारा पुत्र धीरपाल निवासी मो0 बडा परा कस्बा व थाना दातागंज जिला बदायूं
👉.मु0अ0सं0 0403/25 धारा 318 (4)/317(2)/ 317(4)/317 (5)/346 BNS व धारा 4/25 (1बी) बी आयुध अधि0 थाना दातागंज बदायूँ
👉.मु0अ0स0 401/25 धारा 303 (2)/317(2) बीएनएस थाना दातागंज बदायूँ
• अमन पुत्र भईया लाल निवासी मो0 बडा परा काशीराम कालेनी कस्बा व थाना दातागंज जिला बदायूं
👉 मु0अ0सं0 0403/25 धारा 318 (4)/317(2)/ 317(4)/317 (5)/346 BNS व धारा 4/25 (1बी) बी आयुध अधि0 थाना दातागंज बदायूँ
👉. मु0अ0स0 399/25 धारा 303 (2)/317(2) बीएनएस थाना दातागंज बदायूँ
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम थाना दातागंज जनपद बदायूं –
👉. प्रभारी निरीक्षक वेदपाल सिंह थाना दातागंज जनपद बदायूँ मय टीम


Thank you for your response. Please wait and we will reply to your query soon.