कानपुर देहात की मिसाल: मुबारकपुर में मनरेगा से बना रिचार्ज पिट, गंदे पानी को फिल्टर कर तालाब में संरक्षित करने की पहल बनी सफलता की कहानी; शिवालय मंदिर परिसर अब स्वच्छ, ग्रामीणों को मिला सुरक्षित पर्यावरण”
कानपुर देहात के विकास खण्ड राजपुर की ग्राम पंचायत मुबारकपुर ने जल संरक्षण और स्वच्छता की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम उठाते हुए मनरेगा योजना के अंतर्गत रिचार्ज एवं सोकपिट निर्माण कर एक नई मिसाल पेश की है। नेशनल मुगल मार्ग से लगभग 3.5 किलोमीटर दूर बसे इस गाँव के आसपास बुधौली, रसधान और सिलहरा जैसे अनेक ग्राम स्थित हैं, जहाँ जल निकासी और जल संरक्षण लंबे समय से चुनौती बने हुए थे।
मुबारकपुर में विकसित इस रिचार्ज पिट के माध्यम से अब ग्राम की नालियों से निकलने वाला गंदा पानी सीधे तालाब में जाने के बजाय पहले फिल्टर होकर साफ रूप में तालाब तक पहुँच रहा है। इसका सबसे बड़ा लाभ शिवालय मंदिर के पास स्थित तालाब को मिला है, जहाँ पहले लगातार गंदा पानी भरने से दुर्गंध और अस्वच्छता का माहौल रहता था।
रिचार्ज पिट बनने के बाद तालाब में अब साफ पानी संरक्षित हो रहा है, जिससे न केवल जल स्तर में सुधार हो रहा है, बल्कि मंदिर परिसर और आसपास के इलाके में स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण भी सुनिश्चित हुआ है। ग्रामीणों ने इस पहल को ‘सफलता की कहानी’ मानते हुए इसे अन्य गांवों के लिए प्रेरणा बताया है।
इस सराहनीय कार्य को ग्रामीण परियोजना विभाग ने भी X पर शामिल किया।




Thank you for your response. Please wait and we will reply to your query soon.