शिक्षा सागर फाऊंडेशन के तत्वावधान मे 15 नवंबर 2024 को कुरुक्षेत्र (हरियाणा) में आयोजित सम्मान समारोह में देश के 150 आदर्श शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश से 18 शिक्षकों का चयन किया गया है, सम्मान हेतु चयनित शिक्षकों में उच्च प्राथमिक विद्यालय कुरऊ (उझानी) बदायूं की शिक्षिका मधु प्रिया चौहान भी सम्मिलित हैं।
मधु प्रिया चौहान को इससे पूर्व भी विभिन्न संस्थाओं द्वारा बिहार, गुजरात, बरेली और मुरादाबाद में सम्मानित किया जा चुका है। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन भी द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।
मधु प्रिया चौहान द्वारा छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए नियमित रूप से प्रेरणा प्रद वाक्यों, बोध कथाओं, महान विभूतियों के जीवन के प्रेरक प्रसंगों से परिचित कराया जाता है। प्रतिदिन महान विभूतियों की पेंटिंग बनाने के साथ ही शिक्षण कार्य में नवाचारों व शिक्षण अधिगम सामग्री के प्रयोग से विद्यालय में शैक्षिक वातावरण निर्मित हुआ है।
मधु प्रिया चौहान एक साहित्यकार भी हैं। देश की विभिन्न पत्रिकाओं में इनकी रचनाओं को स्थान मिला है। इनके गीत "" बेटी है अनमोल....."" को बहुत सराहना मिली है। इनका स्वरचित काव्य संग्रह तथा छात्रों और शिक्षकों को उपयोगी पुस्तकें भी शीघ्र प्रकाशित होने वाली है।
कुरुक्षेत्र में सम्मान हेतु आमंत्रण प्राप्त होने पर छात्र/ छात्राओं, शिक्षकों व शुभ चिंतकों में हर्ष व्याप्त है ।

Thank you for your response. Please wait and we will reply to your query soon.