रामपुर कलेक्ट्रेट सभागार में रामपुर विकास प्राधिकरण द्वारा मुख्यमन्त्री शहरी विस्तारीकरण योजनार्न्तगत प्रस्तावित आवासीय योजना के अंतर्गत आज दिनांक 21.04.2025 को ग्राम बढपुरा शर्की के स्थानीय काश्तकार द्वारा 1.461 हे0 भूमि की प्रथम रजिस्ट्री प्राधिकरण के पक्ष में करायी गयी।
जिसका प्रतिफल आकाश सक्सैना जी, विधायक सदर रामपुर की उपस्थिति में काश्तकार को चैक के माध्यम से दिया गया।
👉 प्राधिकरण के गठन दिनांक 15.04.2005 से 20 वर्षो बाद पहली बार रामपुर विकास प्राधिकरण का अपना लैण्डबैंक अर्जित किया जा रहा है।
👉#rdarampur द्वारा मुख्यमन्त्री शहरी विस्तारीकरण योजनार्न्तगत प्रस्तावित आवासीय योजनाको विकसित किये जाने हेतु ग्राम पहाड़ी, भमरौआ, ग्राम बढ़पुरा शर्की एवं ताश्का तहसील सदर जिला रामपुर में लगभग 68.8687 हेक्टेयर भूमि किसानों से आपसी सहमति के आधार पर क्रय की प्रक्रिया आरम्भ कर दी गयी है।
👉 इस योजना में लगभग 1750 प्लाट्स आवंटित किये जायेगे। जो 75 वर्ग मी0 से लेकर 1000 वर्ग मी0 तक के होगें। योजाना में 09 मीटर से लेकर 30 मी0 तक की सड़के, सीवर लाईन, अण्डरग्राउण्ड विद्युत व्यवस्था, ओवर हेड टेंक, पार्क ,विद्यालय, पुलिस स्टेशन व कमर्शियल दुकानों प्रस्तावित की गयी है।
👉 इस योजना का 15 प्रतिशत भाग पार्को/ग्रीन बेल्ट के लिए आरक्षित किया गया है। आर0डी0ए0 का कार्यालय तथा आवासीय परिसर भी उक्त योजना में विकसित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त् विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा भी कार्यालय के लिए भूमि उपलब्ध कराने हेतु प्रस्ताव दिया गया है। साथ ही लगभग 30 एकड़ भूमि कोर्ट काम्पलेक्स के लिए आवंटित किया जाना प्रस्तावित है।



Thank you for your response. Please wait and we will reply to your query soon.