पटाखे चलाने से वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण आदि समस्याएं उत्पन्न होती हैं

RNK SOCIAL TV
0
प्रिय साथियों आज का दिन एक महत्वपूर्ण दिन है जो हम सब के जीवन में जो वर्ष भर का अंधेरा है उसे ये खुशी के दीप जगमगाते हैं और अंधकार को दूर कर प्रकाश देते हैं, इस दिवस पर एक दूसरे को मिठाई खिलाएं और दिवाली की खुशियां मनाएं, साथ ही हम आप सभी से अपील करते हैं कि तेज आवाज के पटाखे न चलाएं, जहां तक हो पटाखों से दूर ही रहें इस से आपके धन का व्यय होता ही है, और पटाखे चलाने से वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण आदि समस्याएं उत्पन्न होती हैं,तेज आवाज से हार्ट के मरीजों व बुजुर्गों को काफी परेशानी होती है।

हम आपसे यह भी हाथ जोड़कर बार बार अपील करते हैं कि सभी व्यक्ति जितना हो सके उतना पानी बचाने का प्रयास करें क्योंकि आने वाले समय में हम सभी के बच्चों को जल संकट से गुजरना पड़ेगा, तो क्यों न हम जल संकट से निपटने के लिए अभी से प्रयास करें, थोड़ा थोड़ा पानी सब बचाएं तो कई मिलियन लीटर पानी हर रोज बच सकता है तो  आओ हम संकल्प लें  जल संरक्षण को बढ़ावा दें और पानी को बचाएं क्योंकि जल है तो कल है नहीं तो फिर इक पल है।

जल कैसे बचाएं क्या तरीके हैं जल बचाने के??


आप जल बचाने के लिए निम्न तरीके अपना सकते हैं जैसे बरसात के पानी को खेत तालाब योजना से अपने खेत में तालाब को बना कर वहां बरसात के पानी को इकट्ठा कर फसल की सिंचाई कर सकते हैं, इस सिंचाई के लिए जो पानी आप नलकूप (ट्यूबल) के द्वार जमीन से निकालते उस पानी का बचाओ होगा।

दूसरी सिंचाई विधि फब्बारा विधि है स्प्रिंकलर विधि से भी खेतों में लगा कर पानी को बचाया जा सकता है इस विधि से पानी की बचत होगी ही और फसल की पैदावार भी बढ़ेगी।

तीसरा तरीका यह है कि छोटी छोटी बात को ध्यान में रखें तो आप अपने घरों में भी बर्बाद होने वाला सैकड़ों लीटर तक को बचा सकते हैं जैसे - आपके घर में यदि समरसेवल है तो आप अपने खर्च के लिए उतना ही पानी निकालें जितनी आपको जरूरत है पानी को एक ड्रम या टब में भर कर रख लें और और जरूरत अनुसार मग से लेकर इस्तेमाल करें। नल को खुला न रखें, भैंस गाय या अन्य पशु को खुले नल से न नहलाएं एक टब में पानी भर कर रख लें और मग से नहलाएं। टौंटी टूटी है तो उसे लकड़ी या अन्य वस्तु से बन्द रखें खुला न चलाएं।

स्वयं पानी बचाएं और दूसरों को भी बताएं।
आने वाले कल को जल संकट से बचने में अपना योगदान दें।।

एक बार फिर से पुनः आप सभी भाई बहनों के लिए दीपावली, गोवर्धन पूजा, एवं भाई दूज की बहुत बहुत शुभकामनाएं।

🪔🪔🪔🪔🪔 Happy Diwali 🪔 🪔 🪔 🪔 🪔 



आपका शुभचिंतक 
सत्येन्द्र सिंह गहलोत/ सूचना एवं सामाजिक कार्यकर्ता 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Thank you for your response. Please wait and we will reply to your query soon.

एक टिप्पणी भेजें (0)
3/related/default