केंद्रीय राज्य मंर्त्री ने किया माधव किसान मेला नुमाइश व दंगल का उद्घाटन
सांस्कृतिक धरोहरों को सजोने का कार्य कर रही सरकार : केन्द्रीय राज्यमंत्री
बदायूँ : केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने दहगवां में माधव किसान मेला नुमाइश व दंगल का उद्घाटन किया। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा व तरक्की कर रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की डबल इंजन की सरकार नित नए आयाम स्थापित कर रही है और आगे भी करती रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने सांस्कृतिक धरोहरों को सजोने का कार्य किया है जिस पर हम सबको गर्व है।
बुधवार को दहगवां में मेले के उद्घाटन के उपरांत केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी का मानना है कि सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास व सबका विश्वास, इसी पर सरकार कार्य करती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आदि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंच रहा है।
उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने 80 करोड लोगों के लिए निशुल्क राशन देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का राज स्थापित है और यहां पर असामाजिक तत्वों की कोई जगह नहीं है। इस अवसर पर सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष जेके सक्सेना सहित अन्य जनप्रतिनिधि, जिलाधिकारी अवनीश राय व अन्य अधिकारी आदि मौजूद रहे।




Thank you for your response. Please wait and we will reply to your query soon.